
देहरादून– देश में 70 साल बाद चीते का जन्म का होगा 2 हफ्ते पहले नामीबिया से लाई गई मादा चीता आशा गर्भवती है मादा चीता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा का नाम दिया था कि आशा की निगरानी करने वाली टीम के अधिकारियों के मुताबिक आशा चीता में गर्भवती वाले सभी लक्षण दिख रहे हैं आशा की उम्र साढ़े तीन साल बताई जा रही है देहरादून के WII और मध्य प्रदेश वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उसकी देखभाल कर रहे हैं साथ ही साथ संरक्षण कोष की प्रमुख लॉरी मार्कर की ओर से बताया गया है कि अगर आशा गर्भवती है तो यह है उसका पहला गर्भधारण है उसका गर्भवती होना भारत के लिए भरे उपहार की तरह साबित होगा हालांकि अक्टूबर के अंत तक ही साफ हो सकेगा कि जो दावा किया जा रहा है क्या वो सही है.