Uttarakhand
देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा और सचिवालय में हुई भर्तियों में बरती गई अनियमितताओं को लेकर बीते कई दिनों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म चल रहा है। जिसे देखते हुए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को पत्र लिखा।
इस पत्र में उन्होंने विधानसभा- सचिवालय में की गई नियुक्तियों कि उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की बात लिखी । वहीं सीधे तौर पर लिखा कि यदि नियुक्तियों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो तत्काल नियुक्तियों को निरस्त किया जाए ।
वहीं मुख्यमंत्री ने पत्र में निकट भविष्य में विधानसभा- सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्तियां का प्रावधान किए जाने की भी बात लिखी