हल्द्वानी-
आज शहीद चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर पहुंचेगा हल्द्वानी ,
38 साल पहले ऑपरेशन मेघदूत में महज 28 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर हर्बोला हो गए थे शहीद,
29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत में हुए थे शहीद,
ऐसे में आज पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद राजकीय सम्मान से होगा शाहिद चंद्रशेखर हर्बोला का अंतिम संस्कार । मौके पर सीएम धामी भी रहेंगे मौजूद ।