उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा : आज शाम घोषित होगा कक्षा 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, यहां जाने समय

उत्तराखंड
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है । उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से आज शाम 4:00 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा । परीक्षार्थी रिजल्ट घोषित होने के बाद उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की वेबसाइट https://ubse.uk.gov. in/ या uaresults.nic.in पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे ।
गौरतलब है कि इस साल 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा सम्पन्न की गई थी। जिसके लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
इस साल हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में जहां 129778 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे । तो वहीं इंटर की बोर्ड परीक्षा में 113164 परीक्षार्थी शामिल हुए ।