उत्तराखंड : खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद व वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण
हरिद्वार: प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज रोशनाबाद(हरिद्वार) स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम , बालिका छात्रावास रोशनाबाद और वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बालिका छात्रावास में जाकर उन्होंने छात्राओं से वार्ता की और छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं का हाल जाना ।
वहीं दूसरी तरफ खेल मंत्री रेखा आर्य ने वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में चल रहे हो दूसरे निर्माण कार्य जिसमें मल्टीपर्पज हॉल, हॉस्टल के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट ली और कामों को जल्द पूरे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए ।
मीडिया से मुखातिब होते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ा है वहीं ने सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि अभिभावक भी युवाओं को खेल में रुचि लेने में अपना सहयोग दे रहे हैं । वहीं प्रदेश के युवाओं तक खेल विभाग से जुड़ी सभी जानकारियां आसानी से पहुंचे इस बात का ख्याल रखते हुए खेल विभाग की वेबसाइट जल्द ही तैयार की जाएगी ।