देहरादून – उत्तराखंड में पर्यटन और आर्थिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आज एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। देहरादून के जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए पर्यटन रीढ़ की हड्डी का काम करता है। कोरोना काल में पर्यटन उद्योग पटरी से उतर गया था। ऐसे सरकार के लिए इस बार चुनौती भी बड़ी होगी।
वही जल्द शुरू होने जा रही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर आने वाले सैलानियों का आदर सत्कार अच्छा हो यह सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। इस बार की यात्रा सभी रिकार्ड तोड़ेगी। इस बात का प्रमाण यह है कि यात्रा शुरू होने से पहले ही होटल बुक होने लगे हैं।
वहीं उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पर्यटन सीजन में उत्तराखण्ड के पारंपरिक व्यंजनों को भी प्रमोट किया जाएगा । जिसके लिए होटल व्यवसायियों को विशेष सहयोग करने की जरूरत है।