देहरादून- उत्तराखंड भाजपा में मचे भितरघात के बवाल को आज 8 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी यह सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है मतदान संपन्न होने के बाद में भाजपा के विधायक और मंत्री जमकर भितरघात के आरोप मदन कोशिक के सिर मढ़ रहे हैं जिसके चलते बैठे-बिठाए कांग्रेस को भाजपा को घेरने का मुद्दा हाथ लग गया है इतना ही नहीं लक्सर से विधायक संजय गुप्ता चंपावत से कैलाश गहतोड़ी,काशीपुर से हरभजन चीमा और उसके बाद कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल भी भितरघात होने का अंदेशा जता चुके हैं भाजपा जहां अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है तो कांग्रेस का मानना है कि भाजपा में हार की बौखलाहट है जिसके चलते अब विधायकों और मंत्रियों को हार पता चल चुका है जिसके चलते विधायकों और मंत्रियों का गुस्सा बाहर निकल रहा है।
हरक सिंह रावत की पुत्रवधू और लैंसडाउन से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं का कहना है कि भाजपा में रहते हुए हरक सिंह रावत के लिए भी भितरघात किया गया उसके बाद में भाजपा में भितरघात होना साधारण सी बात है भाजपा के लोग मान चुके है कि उत्तराखंड में भाजपा हार का मुंह देखने वाली है जिसके चलते बोखलाहट में आकर एक दूसरे पर अपने आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं अनुकृति गुसाईं का यह भी कहना है कि जो हरक सिंह रावत के साथ भाजपा के द्वारा किया गया उनकी सजा भी इस बार जनता भाजपा को देने वाली है और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
अनुकृति गुसाईं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा में भितरघात होना साधारण सी बात है और हरक सिंह रावत के साथ जो भाजपा की ओर से किया गया उसकी सजा भाजपा को मिल रही है और हरक सिंह रावत ने दिन रात कांग्रेस के लिए काम किया है और इस बार जनता का मूड कांग्रेस के साथ है और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।