देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है ऐसे में इससे ठीक पहले आज उत्तराखंड भाजपा के दृष्टि पत्र -2022 ( घोषणा पत्र) का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नवमोचन कर दिया है। इस दौरान मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक समेत सांसद मौजूद रहे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी की ओर से जारी किया गया घोषणा पत्र आम जनता के सुझाव को शामिल कर तैयार किया गया है । जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड राज्य को आदर्श राज्य बनाना है ।
बीजेपी के दृष्टि पत्र के यह हैं प्रमुख बिंदु-
– उत्तराखंड में सशक्त भू कानून कानून बनाएगी भाजपा,
– हिम प्रहरी योजना के तहत सीमांत इलाकों के युवाओं को आने वाली सरकार मदद करने का काम करेंगी,
– किसान सम्मान निधि में बीजेपी सरकार देगी 6 हजार रुपये । केंद्र से भी मिलते हैं किसान निधि सम्मान में ₹6000 प्रति वर्ष,
– उत्तराखंड में बीजेपी सरकार प्रतिवर्ष 03 रसोई गैस सिलेंडर मुक्त देगी ,
– साथ ही महिला मुखिया को 2 हज़ार प्रोत्साहन राशि देगी बीजेपी सरकार ,
– सीमांत क्षेत्र में बसने वाले लोगों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि,
– बीपीएल परिवार की महिलाओं को मिलेंगे 2 हजार रुपये प्रतिमाह,
– 108 योजना को करेंगे और शसक्त,
– 45 नए पर्यटकों स्थलों को किया जाएगा विकसित,
– प्रदेश भर में सचल अस्पताल शुरू किए जाएंगे,
प्रदेश के मंदिरो के जीर्णोद्धार के लिए भी काम करेंगी सरकार,
– मैदानी इलाकों में बीजेपी सरकार साइकिल देगी तो वही पहाड़ों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ,
– साहसिक और eco टूरिज्म बोर्ड का होगा गठन,
– श्रमिकों को 5 लाख तक का बीमा कवर देगी बीजेपी सरकार ।