देहरादून- देश के अन्य राज्यो की तर्ज पर उत्तराखंड में भी एक बार फिर से कोविड के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है । जहां 3 तीन दिन पूर्व देहरादून स्थित भारतीय वन अनुसंधान केंद्र ( FRI ) में 11 ट्रेनी IFS अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी । तो वहीं अब रविवार तो उत्तराखंड दौरे पर पहुँचने महामहिम राष्ट्रपति की सुरक्षा ड्यूटी में ऋषिकेश परमार्थ निकेतन आश्रम में तैनात 7 पुलिसकर्मियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है ।
जिनमें 3 पुलिसकर्मी चमोली जिले, 2 ऋषिकेश, 1 रुद्रप्रयाग , और 1 देवप्रयाग से सुरक्षा ड्यूटी में लगे थे। ऐसे में अब कोरोना पॉजिटिव पाये गए इन सभी पुलिस कर्मियों को होम-आइसोलेशन के लिए वापस भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि कोविड के नए वेरिएंट को लेकर राज्य सरकार ने भी पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जिलाधिकारियों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन कराने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट-:
उत्तराखंड में बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ़।।
रविवार को सामने आये कोरोना के 36 नए मामले,
10 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज,
एक्टिव केस 176 ।