हरिद्वार – उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने की कवायद तेज हो गई है। पूरे प्रदेश की तरह हरिद्वार में भी इस अभियान को अमली जामा पहनाया जा रहा है। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की अगुवाई में ऐसे लोगों की धरपकड़ की जा रही है जो इस कारोबार में जुटे हैं। इसी के तहत हरिद्वार बहादराबाद पुलिस ने बीते रोज बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 15 लाख कीमत की स्मैक के साथ 2 ड्रग डीलरों को दबोचा है।
ड्रग फ्री उत्तराखंड 2025 को लेकर 12 जून से लेकर 26 जून तक नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़ा चलाया गया। इस जागरूकता पखवाड़ा के दौरान हरिद्वार पुलिस ने बीते रोज बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 15 लाख कीमत की स्मैक के साथ 2 ड्रग डीलरों को दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त नाजिम और रेहान ने बताया कि दोनों स्मैक पीने के आदी हैं। बरेली और शाहजहांपुर से स्मैक लाकर यहां फुटकर में बेच देते हैं। जिससे अपने पीने का शौक भी पूरा हो जाता है और अच्छी कमाई भी हो जाती है। बरेली से स्मैक किससे लाए थे और यहां किसको देनी थी उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। बहादराबाद पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल चौहान, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल, सिपाही सुनील,राहुल,और पीआरडी जवान अमजद शामिल रहे है।
आपको बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार देखने को मिल रहा है इसके साथ ही नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़े के दौरान हरिद्वार जनपद की बहादराबाद पुलिस को बड़ी सफलता के साथ ही हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह की पहल पर आयोजित की जा रही हुए जनपद में चौपाल का असर दिख रहा है देवभूमि को नशा मुक्त करने का अभियान पूरे प्रदेश भर में जारी है जिसके चलते हरिद्वार जनपद में भी अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पुलिस आम जन से सहयोग करने और जागरूक होने की अपील कर रही है।