Uttarakhand
देहरादून : केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग की ओर से खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। उनके खिलाफ वर्ष 2018 में राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें उनसे बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी।
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने इसकी शिकायत पीएमओ से की थी, जिस पर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ उत्तराखंड के मुख्य सचिव के साथ ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड, इनकम टैक्स के कमिश्नर के साथ ही ईडी के डायरेक्ट को जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इसे लेकर 2 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखाथा, जिसमें उन्होंने विधायक उमेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाने के साथ उससे जुड़े साक्ष्य भी प्रेषित किए थे। ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग को भेजा था। विभाग के अनुसचिव ने 29 मार्च को इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्य सचिव को कार्रवाई के लिए लिखा है। साथ ही इस मामले में ईडी, इनकम टैक्स और कस्टम विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।