उत्तराखंड
उत्तराखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा का कार्यकाल जल्द पूरा होने जा रहा है । ऐसे में
जल्द ही खाली होने जा रही राज्यसभा की एक सीट के लिए आगामी 10 जून को मतदान होना है । लेकिन इस बीच लगातार यह सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर राज्यसभा की खाली होने जा रही इस एक सीट पर भाजपा किसे टिकट देने जा रही है ?
दरअसल विधानसभा में संख्या बल के आधार पर भाजपा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। उत्तराखंड विधानसभा में भाजपा के पास दो-तिहाई बहुमत है। इस तरह देखें तो भाजपा जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी, उसकी जीत तय है ।
गौरतलब है कि राज्यसभा की एक सीट पर किसे प्रत्याशी बनाकर उतारा जाए इसे लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर लगातार जारी है । वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो से 3 दिनों में बीजेपी प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी कर देगी । पार्टी की ओर से आठ नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है । ऐसे में अब प्रत्याशी के नाम पर अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड को लेना है ।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने अपनी बैठकों में जिन 08 नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केदार जोशी के अलावा डा कुंवर पाल सिंह ,दौलत श्यामवीर सैनी, स्वराज विद्वान, डा कुंवर पाल सिंह दौलत, श्यामवीर सैनीके नाम शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार पैनल में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केदार जोशी के अलावा स्वराज विद्वान, डा कुंवर पाल सिंह दौलत, श्यामवीर सैनी का नाम शामिल है ।
गौरतलब है कि वर्तमान में उत्तराखंड बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और नरेश बंसल उत्तराखंड की दो राज्यसभा सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ऐसे में यदि यह तीसरी राज्यसभा की सीट भी बीजेपी को मिल जाती है तो उत्तराखंड की तीनों राज्यसभा सीटों पर बीजेपी का दबदबा होगा ।