देहरादून- उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका सबको बेसब्री से इंतजार है लेकिन मुख्यमंत्री के ऐलान से ठीक पहले उत्तराखंड के तमाम नेता अपनी दिल्ली दौड़ और परिक्रमा करने में जुटे हुए हैं मुख्यमंत्री के नाम को लेकर धन सिंह रावत, सतपाल महाराज,मदन कौशिक और रितु खंडूरी समेत कई नाम ऐसे हैं जो सीएम पद की दौड़ में शामिल है हालांकि कुछ विधायकों ने पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने के ऐलान करके साफ कर दिया है कि एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान सौंपी जाए हालांकि जानकारी मिल रही है उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी रहे प्रह्लाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को सौंपने जा रहे हैं जानकारी मिल रही है कि आज शाम को उत्तराखंड को लेकर बड़ा मंथन होने जा रहा है कल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दिल्ली में उत्तराखंड के तमाम नेताओं के साथ में रायशुमारी कर बातचीत की है।
एक तरफ जहां राज्य के सीएम को लेकर महामंथन जारी है तो वहीं विधायक और पूर्व मंत्री दिल्ली की परिक्रमा करने में जुटे हुए हैं मुख्यमंत्री का चयन हो या फिर कैबिनेट में मंत्री पद सब कुछ दिल्ली से तय होना है तो इसलिए विधायक मंत्री पद पाने की होड़ में दिल्ली का रुख कर रहे हैं जानकारी यह भी मिल रही है कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जल्द सीएम के नाम का ऐलान कर सकते हैं।