उत्तराखंडबड़ी खबरसामाजिक

Uttarakhand : प्रदेश में बिजली हुई महंगी, UERC ने नए टैरिफ का किया एलान

Uttarakhand
देहरादून : ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में अब बिजली महंगी हो चुकी है । प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली महंगी हो जाएगी । उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में जन सुनवाई के बाद 9.64% की बढ़ोतरी की है। अब प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी के साथ बिजली का बिल जमा करना होगा। नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने टैरिफ जारी कर कहा कि बिजली की नई दरें आगामी एक अप्रैल से लागू होगी। हालांकि नियामक आयोग ने फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।
उत्तराखंड में बिजली दरों में 9.64% की बढ़ोतरी ,
प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है
आयोग ने फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है
करीब 7000 मत्स्य पालक अब कॉमर्शियल के बजाय कृषि उपभोक्ता के तौर पर बिजली का लाभ ले सकेंगे
10 दिन में बिल का डिजिटल भुगतान करने पर उपभोक्ता को 1.50% और अन्य माध्यम से 1% की छूट मिलेगी
किसान अगर ट्यूबवेल का बिल एक माह में जमा कराएगा तो उसे 5% की छूट दी जाएगी
घरेलू श्रेणी में 6.98% महंगी होगी बिजलीमहंगी होगी बिजली
अघरेलु श्रेणी में 11.41% महंगी होगी बिजली
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी श्रेणी में 14.16% महंगी होगी बिजली
प्राइवेट ट्यूबवेल श्रेणी में 7.61% महंगी होगी बिजली
एलटी इंडस्ट्री श्रेणी में 11.21% महंगी होगी बिजली
एचटी इंडस्ट्री श्रेणी में 11.05% महंगी होगी बिजली
मिक्स लोड श्रेणी में 15.54% महंगी होगी बिजली
रेलवे में 22.12% महंगी होगी बिजली
ईवी चार्जिंग स्टेशन में 13.64% महंगी होगी बिजली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button