
देहरादून
देहरादून के चकराता में पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश।
 6लाख 68000 की फेक करेंसी पुलिस ने की बरामद।
फेक करेंसी का धंधा चला रहे महिला एवं पुरूष समेत 2 लोगों को किया गिरफ्तार।
 ₹2000 के 334 नकली नोट पुलिस ने किए बरामद।
बाजार में चलाते थे 2000 के नकली नोट इसके साथ कई शहरों में खरीदारी कर चुके दोनों आरोपियों ने अब तक चलाएं हैं बड़ी संख्या में 2000 के नकली करंसी।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1महिला एवं 1 पुरुष समेत  दोनों आरोपियों को जेल भेजकर की कार्यवाही।
देहरादून के चकराता थाने के छावनी परिषद इलाके का मामला।
			
		 
				


