उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
नेशनल अचीवमेंट सर्वे : उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के कक्षा 8 और 10वीं के छात्र शैक्षिक स्तर में राष्ट्रीय औसत से आगे
Uttarakhand
शुक्रवार को सामने आई नेशनल अचीवमेंट सर्वे-2021 (एनएएस) की रिपोर्ट में देश के साथ ही पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की स्कूली शिक्षा की व्यवस्था को लेकर कई गंभीर बातें सामने आई हैं ।
हालांकि इस सर्वे में उत्तराखंड के पक्ष में जो एक अच्छी बात सामने आई है वह यह है कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के कक्षा-8 और 10वीं के छात्र शैक्षिक स्तर में राष्ट्रीय औसत से आगे बढ़ गए हैं। लेकिन अगर बात राष्ट्रीय स्तर पर अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों की करें तो स्थिति कोई खास ठीक नजर नहीं आती।
गौरतलब है कि इस सर्वे के लिए कक्षा 3, 5, 8 और 10वीं के छात्रों की अलग-अलग विषयों की परीक्षा ली गई थी । जिसमें उत्तराखंड के 2562 स्कूलों के 65 हजार 870 छात्र शामिल हुए थे ।
छात्र-छात्राओं की विषयवार शैक्षिक बुद्धिमत्ता का आकलन करने के लिए किए गए इस नेशनल अचीवमेंट सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार देश में बेसिक स्तर पर छात्रों का शैक्षिक काफी कमजोर है ।
नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 की रिपोर्ट पर गौर करें तो इस रिपोर्ट में यह दर्शाया गया है कि देश भर के सरकारी स्कूलों में कक्षा-3 और 5वी के छात्र भाषा, गणित और ईवीएस में काफी कमजोर हैं। वहीं इन दोनों ही कक्षाओं के छात्रा राष्ट्रीय शैक्षिक औसत में तीन से छह प्रतिशत से पिछड़ गए हैं।
इसके अलावा इस सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अपनी कक्षा के अनुरूप विषय की पूर्ण समझ रखने वाले छात्रों की संख्या हर कक्षा में काफी कम है। कक्षा तीन में भाषा विषय में 38 प्रतिशत छात्र बुनियादी स्तर से भी नीचे पाए गए हैं ।