प्रदेश में तेज हुई चारधाम यात्रा की तैयारियां, यह बोले सीएम धामी
Uttarakhand
देहरादून – प्रदेश में इस साल अप्रैल माह में चारधाम यात्रा का विधिवत आगाज होने जा रहा है । ऐसे में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अगले सप्ताह सीएम धामी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। पिछले साल की चार धाम यात्रा में कई सालों के रिकॉर्ड टूट गए थे इस बार चारधाम यात्रा में और ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद है इसलिए राज्य सरकार के स्तर पर सभी तैयारियां दुरुस्त की जा रही है अधिकारियों से अब तक की गई व्यवस्थाओं को लेकर लगातार जानकारिया ली जा रही हैं ।
बता दें कि इस साल अप्रैल माह से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है । इस साल 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे । वहीं 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे । इसके साथ ही 18 अप्रैल को महा महाशिवरात्रि के दिन बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा ।