उत्तराखंड
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हाल ही में दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए एक नया फरमान जारी किया गया है । जिसके तहत आगामी 01 अक्टूबर से देश की राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड परिवहन निगम की 200 बसों को एंट्री नहीं मिल सकेगी ।
दरअसल दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्रालय ने उत्तराखंड सहित देश के तमाम राज्यों को पत्र भेजकर यह फरमान दिया है कि राजधानी दिल्ली में आगामी 01 अक्टूबर से अब सिर्फ बीएस-6 इंजन वाली बसों की ही एंट्री होगी । ऐसे में जिन बसों में बीएस-6 इंजन नहीं है उन्हें 01 अक्टूबर से दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी ।
बात उत्तराखंड परिवहन निगम की करें तो मौजूदा समय में उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में सिर्फ 22 बसें ही बीएस-6 इंजन वाली हैं । जबकि लगभग 30 से अधिक बसें अनुबंध पर हैं । ऐसे में दिल्ली सरकार के इस फरमान के बाद अब आनन फानन में उत्तराखंड परिवहन निगम ने लगभग 140 बीएस 6 बसों का टेंडर निकाल दिया है। जिससे कि आने वाले समय में उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
बीएस 6 इंजन के यह हैं फायदे –
बीएस-6 इंजन वाली गाड़ियों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह गाड़ियां कम प्रदूषण फैलाती है । इस इंजन में कुछ खास किस्म के फिल्टर लगे होते हैं, जिससे पर्यावरण में कम प्रदूषण फैलता है । इसके साथ ही इन गाड़ियों में नाइट्रोजन ऑक्साइड पर नियंत्रण लगाने की भी क्षमता अधिक होती है।