BREAKING DEHRADUN
देहरादून के परेड ग्राउंड में हुई राहुल गांधी की रैली का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दिया करार जवाब ,
कांग्रेस पर लगाया राजनीति करने का आरोप । बोले 1971 के युद्ध को सैनिक सम्मान यात्रा के साथ जोड़कर राजनीति कर रही है कांग्रेस,
वन रैंक वन पेंशन पर चुप रही कांग्रेस,
CDS विपिन रावत के निधन पर पूरा देश शोकाकुल था । लेकिन कांग्रेस की प्रियंका गांधी डांस कर रही थी।
पुलवामा, बालाकोट हमले पर सबूत कांग्रेस ने मांगे।
आज कांग्रेस के नेता सेना को लेकर बयान दे रहे है । पिछले दिनों सत्ता में रहकर किसी भी विषय पर जवाब नही आया।
01 लाख करोड़ के काम भाजपा सरकार ने किए,
कांग्रेस सत्ता तक कैसे पहुँचे । इसके लिए वातावरण बनाने की कोशिश में है।
भीड़ पर भी बोले मदन कौशिक । कहा पीएम मोदी की रैली की भीड़ से आधी भीड़ थी ,
कांग्रेस को उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए था।