उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपुलिसबड़ी खबरब्यूरोक्रेसीसामाजिक

Haridwar : लक्सर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े पुलिस की गाड़ी पर बदमाशों ने की फायरिंग, यह है पूरा मामला

Uttarakhand

हरिद्वार : जनपद हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दिनदहाड़े बाईक सवार बदमाशों ने बीच फ्लाइओवर पर पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

बता दें कि जिस वक़्त यह घटना घटी उस दौरान पुलिस की गाड़ी में मेरठ का मोस्ट क्रिमिनल विनय त्यागी भी मौजूद था। जिसे पुलिस पेशी के लिए रुड़की से लक्सर ले जा रही थी। इस फायरिंग में क्रिमिनल विनय त्यागी को भी दो गोलियां लगी है। इस घटना को गैंगवार के तौर पर देखा जा रहा है।

इस पुरे प्रकरण को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस वक़्त यह घटना घटी पुलिस उस दौरान विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। वहीं इस दौरान लक्सर में फ्लाईओवर पर गन्नों के ट्रक की वजह से जाम लगा हुआ था। जिसे खुलवाने के लिए जब पुलिस बल गाड़ी से नीचे उतारा उसी दौरान दो अज्ञात हमलावरों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। जिसमे अपराधी विनय त्यागी को भी गोली लग गई। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट चुकी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कौन है विनय त्यागी –

विनय त्यागी का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। मूल रूप से यूपी के मेरठ का रहने वाले विनय त्यागी पर हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, रंगदारी और संगठित अपराध समेत कुल 59 मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं। वह 17 सदस्यीय गिरोह का सरगना, जिसका नेटवर्क दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र तक फैला हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button