उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपुलिसबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

Uttarakhand : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, यहां पढ़े

Uttarakhand

किच्छा – प्रदेश के उद्यमसिंह नगर जिले के किच्छा से Extra Marital Affair के चलते हत्या का एक चौका देने वाला मामला सामने आया है । इस पूरे प्रकरण में भी मेरठ की मुस्कान की तरह ही महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति हरीश को मौत के घाट उतार दिया । वहीं पति की लाश को गेहूं के खेत में ठिकाने लगाया ।

हत्या के इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 17 मार्च 2025 को पारुल निवासी वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया निवासी किच्छा ने थाने तहरीर दी थी । पारुल ने अपनी तहरीर में बताया था कि 15 मार्च की रात से उसका पति हरीश गायब है । जिसके बाद जब पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की तो कुछ घंटों बाद ही उन्हें गेंहू के खेत में एक लाश मिलने की सूचना मिली । पुलिस ने जब लाश की शिनाख्त कराई तो वो हरीश की निकली । हालांकि तब मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया इसलिए पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

वहीं 19 मार्च को मृतक हरीश के भाई शंकर ने किच्छा कोतवाली पुलिस में अपने भाई की हत्या की आशंका जताई और हरीश की पत्नी पारुल और ठेकेदार रईस उर्फ बाबू पर हत्या का आरोप लगाया । शंकर ने पुलिस को बताया था कि पारुल ने अपने पति हरीश की हत्या करवाई है और वो पुलिस को गुमराह करने के लिए पति की गुमशुदगी की शिकायत लेकर आई है ।

ऐसे में शंकर की आशंका पर पुलिस ने जब मामले की जांच दोबारा शुरू की तो पारुल के पति हरीश के भाई शंकर का शक सही साबित हुआ । पुलिस ने जब पारुल के घर दबिश दी तो आरोपी रईस उर्फ बाबू भी वहीं मिला । वहीं पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने हरीश की हत्या का जुर्म कबूल किया ।पारुल ने पुलिस को बताया कि हम दोनों (पारुल और बाबू) एक दूसरे प्यार करते है, जिसका पता हरीश को लग गया था । हरीश हम दोनों के प्यार का विरोध करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था. इसीलिए मैने अपने प्रेमी रईस उर्फ बाबू के साथ मिलकर हरीश को मारने का प्लान बनाया ।

पुलिस के अनुसार 15 मार्च को रईस, पारूल के घर आया था। इसके बाद पारुल ने तकिये से सोते हुए हरीश को मुंह दबाया। हरीश अपने को न बचा सके, इसके लिए रईस ने हरीश के हाथ पकड़े थे । साथ ही उसका मुंह भी दबाया । इसी तरह दोनों ने हरीश को मार दिया. हरीश उस रात बहुत ज्यादा नशे भी था । वहीं हत्या के बाद पारुल की मदद से रईस ने हरीश की लाश अपनी पीठ पर लादी और उसे घर से करीब 60 से 70 मीटर दूर गेहूं के खेतों के बीच में पीपल के पेड़ के नीचे डाल दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button