BREAKING UTTARAKHAND
अल्मोड़ा से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी । इस दौरान कुमाऊनी भाषा में पीएम ने जनता का किया अभिवादन,
पीएम बोले – इस चुनाव को भाजपा से ज्यादा जनता लड़ रही है , भाजपा को जिताने के लिए जनता खुद जुट गई है ।
भाजपा उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाने जा रही है
अगले 5 साल में मानस खण्ड , टूरिज़म सर्किट, डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता रहने वाली है,
कुमाऊं क्षेत्र की जनता के लिए जल्द ही जमरानी बांध का कार्य भी शुरू किया जाएगा,
पीएम मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस को लूट की राजनीति करने वाली पार्टी करार दिया उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस का मंत्र है सबमें डालो फ़ूट , मिलकर करो लूट ,
पीएम मोदी बोले – आज उत्तराखंड में वो लोग वोट मांगने आ रहे हैं , जिन्होंने कभी उत्तराखंड के सामर्थ्य पर भरोसा नहीं किया ।