Uttarakhand
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी यानी की IMA में आज पासिंग आउट परेड (POP) संपन्न हुई । बता दें कि इस बार पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के कुल 373 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हो हर अफसर बने हैं । इनमें भारत के 331 और सात मित्र देशों के 42 जेंटलमैन कैडेट शामिल हैं ।
बता दें कि इस बार POP में उत्तराखंड के 25 जेंटलमैन कैडेट्स सेना में अफसर बने हैं । वहीं उत्तर प्रदेश वह राज्य है जहां से देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक 63 जेंटलमैन कैडेट्स आज अफसर बन भारतीय सेना में शामिल हुए हैं ।
जानकारी के लिए बता दें कि आज पासिंग आउट परेड के दौरान AUO मिहिर बनर्जी को स्वार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया । इसके अलावा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जेंटलमैन कैडेट SUO अभिमन्यु सिंह को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया । AUO मिहिर बनर्जी ने ऑर्डर ऑफ मेरिट में सिल्वर मेडर प्राप्त किया । SUO कमलप्रीत सिंह को तीसरे स्थान के लिए कांस्य पदक मिला । वहीं टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में BUO सूर्यभान सिंह को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया ।