उत्तराखंड में साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के नज़दीकियों के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ‘‘बातें कम-काम ज्यादा’’ गीत का विमोचन किया। यह गीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली, व्यवहार, आचार-विचार, युवा जोश, सकारात्मक सोच और उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर आधारित है । जिसे आज यूट्यूब पर भी लॉंन्च कर दिया गया है ।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस गीत के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए किये जा रहे कार्यों को गीत के रूप में प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। हिन्दी भाषा में तैयार इस गीत की निर्माता सावित्री बसेड़ा और निर्देशक डी. एस. बिष्ट हैं । वहीं इस गीत की रिकॉर्डिंग/मास्टरिंग/मिक्सिंग का कार्य पवन गुसांई द्वारा किया गया है।
बता दें कि ‘‘बातें कम-काम ज्यादा’’ गीत के विमोचन के अवसर पर विधायक देशराज कर्णवाल, गीत से जुड़े बी.बी. इंटरटेनमेंट की टीम और गीत निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कलाकार उपस्थित रहे ।