उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

Uttarakhand:  श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव का आज हुआ समापन , कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

Uttarakhand

देहरादून : अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के उपलक्ष में बीती 13 मई से कृषि विभाग उत्तराखण्ड द्वारा देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड श्री अन्न महोत्सव 2023 का आज समापन हो गया है । इस दौरान समापन कार्यक्रम में मुख्य अथिति केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पतंजलि के एमडी आचार्य बाल कृष्ण और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महोत्सव में उपस्थित सभी अतिथियों ने मिलेट्स पर आधारित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सभी अतिथियों का पहाड़ी टोपी, शाल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्री अन्न महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी की सूझबूझ के परिणामस्वरूप विशाल श्री अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मिलेट्स को भोजन की थाली में सम्मान जनक स्थान मिले और दुनिया के भोजन की थाली में भी सम्मान जनक स्थान मिले, इसलिए मिलेट्स पर काम करना जरूरी है । इसी दृष्टिकोण के आधार पर भारत सरकार ने इस मिलेट्स को पोषक अनाज के रूप में अधिसूचित किया है।

वहीं क्रायक्रम को संबोधित करते हुए इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि श्री अन्न उत्तराखंड की परंपरागत खेती में है। श्री अन्न स्वास्थ्य की दृष्टि से इतना लाभदायक है कि जो कभी गरीबों का खाद्यान्न हुआ करता था । वह आज अमीरों की थाली में शामिल हो गया है। श्री अन्न के प्रोत्साहन और उसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में स्टेट मिलेट मिशन के अंतर्गत 73 करोड़ रूपए का बजट में प्रावधान किया गया है। कृषि मंत्री ने मडुंवा, झिंगौरा जैसी फसलों को पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ावा देकर कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भी विभाग के संकल्प को दोहराया।उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि कौंदा-झिंगौरा खाऐंगे, आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बनाऐंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button